Biography of shane warne in hindi

  • Biography of shane warne in hindi
  • Shane warne death.

    Shane Warne Biography in Hindi: शेन कीथ वार्न एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर थे, जो इतिहास के सबसे प्रभावी गेंदबाजों में से एक थे। एक ज़माने में तेज गेंदबाजी करने में उनकी बोलबाला हुआ करती थी। शेन वॉर्न दुनिया के ऐसे खिलाड़ी थे, जो पिच की तरफ नहीं बल्कि खेल को देखते थे।

    पिच जो भी हो, वे उस पर अपनी गेंदबाजी का हुनर ​​दिखाकर विकेट लेते थे। उनकी सफलता ने लेग-स्पिन की भूली-बिसरी कला को बढ़ावा दिया और एक ऐसे खेल में विविधता लाई, जिसमें तेज गेंदबाजी का बोलबाला था। 2006 में वह 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।

    क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक शेन वार्न का 52 साल की महज उम्र में 4 मार्च 2022 के दिन थाईलैंड में छुट्टी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। आज इस आर्टिकल में हम आपको शेन वॉर्न की जीवनी, उनके क्रिकेट करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

    शेन वॉर्न का जीवन परिचय (Shane Warne Biography in Hindi)

    नामशेन कीथ वॉर्न
    उपनामवारने, हॉलीवुड
    जन्मदिन13 सितंबर 1969
    जन्मस्थानविक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया
    पिताकी